इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल अटैक : पाक में रची गई थी साजिश, ISI ने दी थी ट्रेनिंग

Intercontinental hotel attack: conspiracy planned in Pak, ISI trained the attackers
इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल अटैक : पाक में रची गई थी साजिश, ISI ने दी थी ट्रेनिंग
इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल अटैक : पाक में रची गई थी साजिश, ISI ने दी थी ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क, काबुल। यूनाइटेड नेशंस में अफगानिस्तान के राजनयिक महमूद सैकल ने 20 जनवरी को हुए काबुल की इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। महमूद सैकल ने कहा है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ था। उन्होंने कहा, "इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले की जांच में सामने आया है कि हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और हमलावरों को ट्रेनिंग ISI ने दी थी।"

सोमवार को सैकल ने ट्वीट कर यह बड़ा खुलासा किया। उन्होंने इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल पर हमले में शामिल एक आतंकवादी के पिता का फोटो शेयर करते हुए लिखा, "अब्दुल काहर, काबुल की इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल पर पिछले सप्ताह हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी के पिता है। इन्होंने स्वीकार किया है कि उनके बेटे को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बलूचिस्तान में ट्रेनिंग दी थी। काहर फिलहाल अफगान खुफिया एजंसी की हिरासत में है।"


अफगानिस्तान के एक और डिप्लोमैट माजिद करार ने भी पाकिस्तान पर लग रहे आरोपों की सबूतों के साथ पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले में आतंकियों के मारे जाने के बाद उनके पास से जो नाइट विजन गॉगल्स मिले हैं वो पाकिस्तान आर्मी इस्तेमाल करती है। यह ओपन मार्केट से नहीं खरीदे जाते। पाकिस्तान की आर्मी ने यह गॉगल्स ब्रिटिश कंपनी से खरीदे। बाद में इन्हें लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान को दिया गया। लश्कर कश्मीर में और तालिबान इन्हें अफगानिस्तान में इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर 20 जनवरी की शाम को हमला हुआ था। यहां 6 आतंकी आर्मी की यूनिफार्म में होटल के अंदर घुसे थे। आतंकियों ने यहां तोबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 12 घंटे की कार्रवाई के बाद सभी आतंकियों को अफगान सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।

Created On :   30 Jan 2018 5:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story