अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : पाकिस्तान में निकाला गया औरत मार्च

International Womens Day: Women march out in Pakistan
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : पाकिस्तान में निकाला गया औरत मार्च
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : पाकिस्तान में निकाला गया औरत मार्च
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : पाकिस्तान में निकाला गया औरत मार्च

इस्लामाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कई शहरों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर औरत मार्च का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से प्रतिभागियों ने महिलाओं के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों में पुरुषों के समान ही बुनियादी अधिकारों की मांग की।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार इस प्रकार का औरत मार्च दो साल पहले वर्ष 2018 में कराची में निकाला गया था। बाद में यह लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, लरकाना और हैदराबाद में भी आयोजित किया गया।

इस वर्ष मार्च लाहौर, मुल्तान, क्वेटा, इस्लामाबाद और कराची में आयोजित किया जा रहा है। लाहौर में निकाले गए मार्च में प्रतिभागी हाथों में तख्तियां लेकर और महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए नारे लगाए हुए नजर आए।

इस्लामाबाद में मुख्य मार्च के अलावा, जमात-ए-इस्लामी (जेआई) की महिला सदस्यों ने नेशनल प्रेस क्लब के बाहर एक और रैली की।

गौरतलब है कि सर्व प्रथम औरत मार्च की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। हम औरतें नामक एक नारीवादी समूह ने इसका आयोजन किया था।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पाकिस्तान के कई नेताओं ने इस अवसर पर महिलाओं के लिए बधाई संदेश दिए।

Created On :   8 March 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story