ईरान : बस हादसे में 19 की मौत

Iran: 19 killed in bus accident
ईरान : बस हादसे में 19 की मौत
ईरान : बस हादसे में 19 की मौत
हाईलाइट
  • ईरान : बस हादसे में 19 की मौत

तेहरान, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान के माजंदारन प्रांत में गुरुवार को एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईआरएनए न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा कि हादसा माजंदारन प्रांत में फिरोज कोह माउंटेनियर रोड पर हुआ।

बचावकर्मियों ने घायलों को इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं तक पहुंचाया।

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है।

आईआरएनए ने कहा कि दुर्घटना का कारण बस में आई तकनीकी गड़बड़ी रही।

Created On :   9 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story