ईरान बढ़ाएगा मिसाइलों की रेंज, जद में होंगे यूरोपीय देश

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के डेप्युटी हेड ब्रिगेडियर जनरल हुसैन सलामी ने देश के मिसाइल सिस्टम को अपग्रेड करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ईरान भविष्य में अपनी मिसाइलों की रेंज बढ़ा सकता है, ताकि यूरोपीय देश भी ईरान की मिसाइलों के जद में आ सके। सलामी ने कहा, "हमारा मिसाइल कार्यक्रम पूरी तरह से रक्षात्मक है। हम फिलहाल 2000 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें बना रहे हैं, जो कि अमेरिकी हितों और बलों को निशाना बनाने में सक्षम हैं, लेकिन यदि हमें यूरोपीय देशों से खतरा लगता है तो हम अपनी मिसाइलों की रेंज बढ़ा सकते हैं।"
जनरल सलामी ने मिसाइल सिस्टम को अपग्रेड करने की बात फ्रांस के उस बयान के बाद कही है, जिसमें कहा गया था कि ईरान के साथ प्रमुख देशों के परमाणु समझौते की समीक्षा होनी चाहिए। फ्रांस ने कहा था कि ईरान के मिसाइल प्रोग्राम से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के डेप्युटी हेड के ताजा बयान को फ्रांस को जवाब देने के रूप में ही देखा जा रहा है।
एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में जनरल सलामी ने यह भी कहा कि ईरान ने मिसाइलों की सीमा को 2000 किलोमीटर की रेंज से कम रखा है तो इसकी वजह यह नहीं है कि ईरान के पास तकनीक की कमी है बल्कि यह रणनीतिक कारणों के चलते लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा, "हम यह मानते रहे हैं कि यूरोप हमारे लिए खतरा नहीं है। इसलिए हमने मिसाइलों को अपग्रेड करने पर काम नहीं किया। लेकिन यदि यूरोप से धमकियां मिलती रहती है तो हम अपने मिसाइलों की रेंज को बढ़ा सकते हैं।"
गौरतलब है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने लिए अमेरिका लगातार दबाव बनाए हुए है। ईरान द्वारा न्यूक्लियर संवर्धन की प्रोसेस न रोकने करने पर संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध भी लगा रखे हैं। हाल ही में यूरोपीय देशों के नेताओं ने भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है
Created On :   26 Nov 2017 11:18 PM IST