ईरान ने किया 2000 km मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

डिजिटल डेस्क, तेहरान। नॉर्थ कोरिया के लगातार मिसाइल टेस्ट से कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़े तनाव के बीच ईरान ने भी मिसाइल का परीक्षण किया है। मध्यम दूरी की मिसाइल का यह परीक्षण सफल रहा है। ईरान द्वारा किया गया यह परीक्षण अमेरिका की चिंता बढ़ाने वाला है। ईरान ने अमेरिकी चेतावनियों को नजरअंदाज कर यह परीक्षण किया है। इसे सीधे तौर पर अमेरिका के लिए चुनौती माना जा रहा है।
तेहरान में शुक्रवार को एक सैन्य परेड के दौरान यह मिसाइल पेश की गई थी। यह परेड 1980 के दशक के ईरान-इराक युद्ध की याद में आयोजित की गई थी। 2,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम यह बैलेस्टिक मिसाइल इस्राइल सहित पश्चिम एशिया के अधिकांश हिस्से में पहुंचने में सक्षम है।
गौरतलब है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए एक परमाणु समझौता किया गया था, जिसके चलते ईरान ने अपना यूरेनियम संवर्धन रोक दिया था। बदले में यूएन ने उस पर से आर्थिक प्रतिबंध हटा लिए थे। इस मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका का कहना है कि ईरान ने समझौते की भावना का उल्लंघन किया है क्योंकि मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। हालांकि ईरान का कहना है कि परमाणु समझौते की शर्तों के तहत मिसाइलें पूरी तरह वैध हैं क्योंकि वे परमाणु हथियार ले जाने के हिसाब से डिजाइन नहीं की गई हैं।
Created On :   23 Sept 2017 6:42 PM IST