अभी भी जिंदा है IS चीफ बगदादी : यूएस कमांडर

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। IS चीफ अबू बकर अल बगदादी को मार गिराने के रशियन दावे के उलट अमेरिका के एक सीनियर मिलिट्री कमांडर ने कहा है कि बगदादी अभी भी जिंदा है। इराक और सीरिया में IS से लड़ने वाली गठबंधन सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन टाउनसेंड ने कहा है कि खुफिया सूत्रों से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि बगदादी जिंदा है।
दो महीने पहले रूसी अधिकारियों ने सीरिया के रक्का शहर में हुए रूसी हवाई हमलों में बगदादी की मौत की बात कही थी, जिसे अमेरिकी कमांडर ने अफवाह बताया। बगदाद हेडक्वार्टर से पेंटागन में रिपोर्टरों से बात करते हुए टाउनसेंड ने कहा, "यूएस और गठबंधन सेना बड़े पैमाने पर बगदादी को खोज रही हैं। अगर वह मिलता है तो या तो हम उसे मार गिराएंगे या गिरफ्तार कर लेंगे।"
उन्होंने कहा कि बगदादी के मध्य फरात नदी घाटी क्षेत्र में छिपे होने की संभावना है जो कि पूर्वी सीरिया के डेर-अल-जोर शहर से पश्चिमी इराक के रावा शहर तक फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि IS का आखिरी गढ़ यही क्षेत्र है और यहीं बगदादी के होने की संभावना है। गौरतलब है कि हाल ही में इराकी सेना ने IS के एक और गढ़ तल-अफार को भी स्वतंत्र कर लिया है। इराकी सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया था कि तल-अफार को IS से आजाद करा लिया गया है।
Created On :   1 Sept 2017 8:21 PM IST