सीरिया के सैन्य ठिकाने पर इजरायल का हवाई हमला, 2 सैनिकों की मौत

Israeli air strike on Syrias military base, 2 soldiers killed
सीरिया के सैन्य ठिकाने पर इजरायल का हवाई हमला, 2 सैनिकों की मौत
सीरिया के सैन्य ठिकाने पर इजरायल का हवाई हमला, 2 सैनिकों की मौत

डिजिटल डेस्क, बेरुत। पश्चिमी सीरिया में गुरुवार सुबह इजरायली लड़ाकू विमानों ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें दो सीरियाई जवान मारे गए। इजरायल ने हामा प्रांत के मसयाफ शहर को निशाना बनाया। यहां सीरिया का साइंटिफिक एंड रिसर्च सेंटर स्थित है। अमेरिका इस रिसर्च सेंटर में रासायनिक हथियार बनाए जाने का आरोप लगाता रहा है। सेंटर के आसपास स्थित सैन्य शिविर में ईरानी जवानों और हिजबुल्ला लड़ाकों को कई बार देखा जा चुका है।

सीरियाई सेना ने इस हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, "इस हमले के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस आक्रामक कदम से क्षेत्र की शांति खतरे में पड़ सकती है।" सीरियाई सेना साथ ही कहा कि इजरायल के युद्धक विमानों ने लेबनानी हवाई क्षेत्र में भी कई मिसाइलें दागी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियाई गृह युद्ध से अब तक दूर रहे इजरायल ने हवाई हमलों में हथियारों की आपूर्ति करने वाले संदिग्ध वाहनों को निशाना बनाया है। इजरायल का यह मानना है कि यह हथियार लेबनान के हिज्बुल्लाह आतंकी समूह के लिए थे।

Created On :   7 Sept 2017 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story