इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में आतंकी हमले को नाकाम किया

- इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में आतंकी हमले को नाकाम किया
यरुशलम, 16 जुलाई (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने कहा है कि उसके सैनिकों ने चार फिलिस्तीनी आतंकियों को गिरफ्तार कर वेस्ट बैंक में उनके हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने बताया कि बुधवार को उत्तरी वेस्ट बैंक स्थित शहर नबलस में यह घटना हुई।
सेना के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, उनके पास से दो मोलोटोव कॉकटेल और एक आईईडी मिला है और ऐसा लग रहा है कि वे आतंकी हमले को अंजाम देने जा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संदिग्धों को आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
सेना ने चेतावनी देते हुए कहा, क्षेत्र में सुरक्षा को बनाए रखने, किसी भी आतंकी गतिविधि के प्रयास को विफल करने और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा।
वेस्ट बैंक के करीब तीस फीसदी और हिस्से को प्रत्यक्ष इजरायली नियंत्रण में लाने के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इरादे के खिलाफ यहां पहले से पैदा हुए तनाव के माहौल के बीच यह घटना हुई है।
Created On :   16 July 2020 2:30 PM IST