इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गुपचुप तरीके से पहुंचे सऊदी अरब- रिपोर्ट

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu arrives in Saudi Arabia
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गुपचुप तरीके से पहुंचे सऊदी अरब- रिपोर्ट
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गुपचुप तरीके से पहुंचे सऊदी अरब- रिपोर्ट
हाईलाइट
  • अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ की गोपनीय बैठक !
  • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहुंचे सऊदी अरब !

डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। इजरायल मीडिया ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ गुप-चुप तरीके से बैठक की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कान समाचार का हवाला देते हुए कहा कि नेतन्याहू इजरायल की मोसाद खुफिया एजेंसी, योसी कोहेन के प्रमुख के साथ गए थे।

दोनों ने क्राउन प्रिंस और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की, जो सऊदी अरब में मौजूद थे। कान समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक उत्तर-पश्चिमी सऊदी अरब के नेओम शहर में हुई। हिब्रू भाषा के हारेत्ज अखबार ने विमानन ट्रैकिंग डेटा प्रकाशित किया, जिसमें नेतन्याहू के विमान को जमीन पर लगभग पांच घंटे बाद इजरायल लौटते दिखा गया।

वहीं, टाइम्स ऑफ इजरायल ने इस खबर को ब्रेकिंग के तौर पर प्रकाशित किया है। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, नेतन्याहू का यह पहला सऊदी दौरा है। नेतन्याहू का सऊदी का दौरा ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी रियाद में हैं। बता दें कि अमेरिका में ट्रंप के जाने और बाइडन के आने से पहले मध्य-पूर्व में भारी हलचल है। सबसे ज्यादा इजरायल और सऊदी अरब बाइडन के सत्ता संभालने से पहले आशंकित दिख रहे हैं। 

Created On :   23 Nov 2020 10:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story