- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- italy coronavirus vaccine Italy has claimed to produce a coronavirus vaccine Italy claims to develop first COVID-19 vaccine Coronavirus vaccine
दैनिक भास्कर हिंदी: Italy coronavirus vaccine: इटली ने बना ली कोरोना वैक्सीन! कहा- मानव कोशिकाओं पर कर रही है असर
हाईलाइट
- इटली के शोधकर्ताओं ने किया कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा
- एंटीबॉडी ने मानव कोशिका में मौजूद वायरस को किया खत्म
डिजिटल डेस्क, रोम। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर इटली ने वैक्सीन खोजने का दावा किया है। इटली की सरकार के दावे में कहा गया है कि उसने मानव कोशिकाओं में मौजूद वायरस को खत्म करने वाली वैक्सीन बना ली है। द साइंस टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोम में संक्रामक बीमरियों से जुड़े स्पैलैंजानी हॉस्पिटल में इसका सफल परीक्षण किया गया है। इस परीक्षण में चूहे में एंटीबॉडी तैयार की गई है। ये एंटीबॉडी वायरस को कोशिकाओं पर हमला नहीं करने देती है। इसका असर इंसानों की कोशिकाओं पर भी सकारात्मक दिख रहा है।
इटली के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के मुताबिक इस वैक्सीन को टैकिज बॉयोटेक ने विकसित किया है। इस वैक्सीन की टेस्टिंग सबसे एडवांस स्टेज में है। इस साल गर्मी के बाद इसका ह्यूमन टेस्ट किया जाएगा। हालांकि, लैब में इंसानी कोशिकाओं पर किए गए इस वैक्सीन का सकारात्मक असर देखने को मिला है। बता दें कि स्पैलैंजानी यूरोप का पहला हॉस्पिटल है जिसने जीनोम सीक्वेंस को आइसोलेट किया था।
इजराइल का भी एंटीबॉडी विकसित करने का दावा
इजरायल के रक्षामंत्री नफताली बेन्नेट ने दावा किया है कि, इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) ने कोरोना वायरस की एंटीबॉडी विकसित करने में कामयाबी हासिल कर ली है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च के दौरे के बाद रक्षा मंत्री बेन्नेट ने यह ऐलान किया है। उन्होंने बताया, कोरोना वैक्सीन के विकास का चरण अब पूरा हो गया है। शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयारी में जुटे हैं।
कोरोना से इटली में 29 हजार से ज्यादा मौत
इटली की सरकार ने ऐसे समय में कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है जब वहां कोरोना संक्रमण से 29 हजार 315 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लाख 13 हजार 13 मरीज संक्रमित हैं। अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: क्या HIV, डेंगू की तरह कोरोना की भी कभी नहीं बन पाएगी वैक्सीन?
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत भी कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में मुख्य भूमिका निभाए : डब्ल्यूएचओ
दैनिक भास्कर हिंदी: Exclusive: कोरोना को कमजोर कर सकती है गर्मी, प्रतिरक्षा में बीसीजी वैक्सीन मददगार
दैनिक भास्कर हिंदी: Good News: इस देश की वैक्सीन ने कोरोना संक्रमित बंदरों को किया ठीक, अब इंसानों पर ट्रायल जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus Suffering: वैक्सीन बनाने वाले को पोर्न स्टार ने दिया ऑफर, कहा- मैं बिस्तर पर...