जाधव मामला : PAK के अटॉर्नी जनरल करेंगे आईसीजे में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद. पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के खिलाफ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है, जिसके खिलाफ भारत ने आईसीजे में अपील की है।
विदेश मंत्रालय ने हेग में पीस पैलेस में आईसीजे के रजिस्ट्रार को सूचना दी कि इस मामले में पाकिस्तान के लिए एजेंट औसाफ होंगे, जबकि विदेश मंत्रालय के महानिदेशक मोहम्मद फैसल सहायक एजेंट के रूप में काम करना जारी रखेंगे। आपको बता दे एजेंट सरकार का शीर्ष पदाधिकारी होता है, जो देश के प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करता है और आईसीजे में दलीलें रखता है।
इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान और आईसीजे के बीच सारी सूचनाएं अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के माध्यम से ही दी जाएंगी। पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों को जाधव से संपर्क करने के भारत के अनुरोध को 15 से ज्यादा बार खारिज कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान पर विएना संधि का लगातार उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। भारत ने जाधव की फांसी पर रोक लगाने की मांग को लेकर कोर्ट का रुख किया था और आईसीजे ने जाधव की सजा पर रोक लगा दी। 15 सदस्यीय पीठ ने भारत की इस दलील का समर्थन किया कि दूतावास संबंधों को लेकर विएना संधि का उल्लंघन किया गया।
Created On :   6 July 2017 4:22 PM IST