नॉर्थ कोरिया की मिसाइलों को मार गिराने के लिए जापान ने तैनात किया मिसाइल इंटरसेप्टर 

Japan has deployed missile interceptor in its northern island
नॉर्थ कोरिया की मिसाइलों को मार गिराने के लिए जापान ने तैनात किया मिसाइल इंटरसेप्टर 
नॉर्थ कोरिया की मिसाइलों को मार गिराने के लिए जापान ने तैनात किया मिसाइल इंटरसेप्टर 

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। नॉर्थ कोरिया द्वारा लगातार न्यूक्लियर और मिसाइल परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव गहराता जा रहा है। आर्थिक प्रतिबंध और लगातार चेतावनियों के बावजूद नॉर्थ कोरिया का मिसाइल और न्यूक्लियर प्रोग्राम जारी है। नॉर्थ कोरिया के इस रवैये को देखते हुए जापान ने मंगलवार को अपने उत्तरी द्वीप होकैडो में मिसाइल इंटरसेप्टर तैनात किया है। यह एक मोबाइल मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है जो जापान के ऊपर से गुजरने वाली हर मिसाइल को हवा में ही मार सकता है। गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया ने पिछले एक महीने में दो बार जापान के ऊपर से मिसाइल दागी थी। नॉर्थ कोरिया की इस मिसाइल टेस्ट की दुनियाभर के देशों ने निंदा की थी। 

जापान के रक्षा मंत्री सुनौरी ओनोदेरा ने कहा "एक पैट्रियट एडवांस्ड कैपबिलटी-3 इंटरसेप्टर यूनिट (पीएसी-3) को दक्षिणी होकैडो के हाकोडेट बेस पर तैनात किया गया है। नॉर्थ कोरिया के लगातार मिसाइल टेस्ट के चलते ऐहतियान यह कदम उठाया गया है।" बता दें कि कुछ दिन पहले नॉर्थ कोरिया द्वारा लॉन्च की गई मिसाइल होकैडो द्वीप के दक्षिणी इलाके के ऊपर से होकर गुजरी थी और जापान से सटे प्रशांत महासागर में लैंड हुई थी।

गौरतलब है कि पिछले 3 महीनों से नॉर्थ कोरिया लगातार बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट कर रहा है। अमेरिकी धमकियों और आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद उसका मिसाइल प्रोग्राम जारी है। इस दौरान अमेरिकी और नॉर्थ कोरियाई के नेताओं के बीच बयानबाजी से भी कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा है। दोनों ओर से कई बार युद्ध की धमकियां दी जा चुकी है।

Created On :   19 Sept 2017 5:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story