जापान ने लांच की जीपीएस सेटेलाइट

Japan launches GPS satellite
जापान ने लांच की जीपीएस सेटेलाइट
जापान ने लांच की जीपीएस सेटेलाइट

एंजेसियां.टोक्यो. जापान ने आज एक सेटेलाइट के साथ रॉकेट का प्रक्षेपण किया, जो अमेरिकी ग्‍लोबल पोजिशनिंग सिस्‍टम (जीपीएस) के जापानी संस्करण को अंतरिक्ष में ले गया जिससे स्मार्ट फोन तथा कार नेविगेशन के जरिये सही जानकारी मिलने में सहायता मिलेगी.जापान ने दक्षिण जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से एच-2 ए रॉकेट के जरिये ‘मिचिबिकी-2’ सेटेलाइट को लॉन्च किया.सरकारी अधिकारी के मुताबिक जापान ने 2010 में पहले मिचिबिकी सेटेलाइट का प्रक्षेपण किया था तथा उसने इस साल दो और उपग्रहों का प्रक्षेपण करने की योजना बनायी है. जापानी सिस्टम तथा अमेरिकी जीपीएस एक साथ मिलकर रेडियो तरंगों की स्थिरता को बढ़ायेंगे तथा स्थिति की सही जानकारी प्राप्त करने की क्षमता में वृद्धि करेंगे.

Created On :   2 Jun 2017 12:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story