सभी के लिए कोरोना बूस्टर शॉट उपलब्ध कराने पर किया जा रहा है विचार: पीएम फुमियो किशिदा
- 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की दो खुराके मिल चुकी
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि सरकार जितना संभव हो सके देश में सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन बूस्टर शॉट उपलब्ध कराने पर विचार करेगी। ये जानकारी क्योदो न्यूज रिपोर्ट से सामने आई है। किशिदा ने मंगलवार को क्योदो न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि देश वायरस के खिलाफ उपायों को पूरी तरह से लागू रखेगा ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान ने दिसंबर की शुरूआत से स्वास्थ्य कर्मियों को तीसरा टीका देना शुरू कर दिया है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को फरवरी 2022 से टीका मिलेगा और फिर बाद में आम जनता को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। तकरीबन 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की दो खुराके मिल चुकी हैं।
जापान में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन ओसाका और टोक्यो जैसे कुछ क्षेत्रों में कम्युनिटी संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। सरकार ने ऐसे क्षेत्रों में मुफ्त पीसीआर और एंटीजन टेस्ट की पेशकश की है।
जापान के प्रधानमंत्री ने कहा, 3.1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गो के अलावा, हम जितना संभव हो सके (तीसरे शॉट्स के कार्यक्रम) को आगे लाने पर विचार करेंगे।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Dec 2021 3:30 PM IST