जमीन पर फिर से 3 सीमाएं खोलेगा जॉर्डन

Jordan will open 3 boundaries again on the ground
जमीन पर फिर से 3 सीमाएं खोलेगा जॉर्डन
जमीन पर फिर से 3 सीमाएं खोलेगा जॉर्डन
हाईलाइट
  • जमीन पर फिर से 3 सीमाएं खोलेगा जॉर्डन

अम्मान, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। जॉर्डन के अधिकारियों ने घोषणा की है कि देश 29 अक्टूबर से अपनी 3 जमीनी सीमाओं को फिर से खोलेगा, ताकि दूसरे देशों में फंसे यात्री अपने घर वापस आ सकें।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को एक बयान में मीडिया मामलों के राज्यमंत्री और सरकार के प्रवक्ता अली अल-आयद ने कहा कि सरकार ने सीमा पार करने को लेकर बनाए गए आवश्यक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का समर्थन किया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला बाहर फंसे जार्डनियों को घर वापस लाने और बाहर से आने वाले लोगों के जरिए होने वाले कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के बीच संतुलन बनाने का प्रयास है।

इस चरण के दौरान अल-मुदवारा क्रॉसिंग, किंग हुसैन ब्रिज और शेख हुसैन ब्रिज के जरिए आने वाले यात्रियों की संख्या सीमित रखी जाएगी।

मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक सीमा को पार करने की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी जारी करेगी।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   25 Oct 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story