- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Journalists in PoK protest against Pakistani security forces outside Muzaffarabad Press Club
दैनिक भास्कर हिंदी: POK में पाक सेना के खिलाफ पत्रकारों का प्रदर्शन, ब्लैक डे पर किया था लाठीचार्ज
हाईलाइट
- मुजफ्फराबाद प्रेस क्लब के बाहर पत्रकारों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया
- पीओके के मुजफ्फराबाद में एक प्रेस क्लब पर पाक सेना ने छापा मारा था
- इस दौरान कई पत्रकार घायल हो गए थे
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। मुजफ्फराबाद प्रेस क्लब के बाहर पाकिस्तान के पत्रकारों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मंगलवार को पीओके के मुजफ्फराबाद में एक प्रेस क्लब पर छापा मारा था, जिसमें कई पत्रकार घायल हो गए। जम्मू कश्मीर पीपुल्स नेशनल अलायंस (JKPNA) की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह छापा मारा गया था।
एएनआई के अनुसार, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पत्रकारों पर लाठीचार्ज करने के साथ-साथ उनके रिकॉर्डिंग उपकरण भी तोड़ दिए। जेकेपीएनए ने गुरुवार को लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने दोपहर लगभग 01:00 बजे (स्थानीय समय) विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
एक अन्य घटना में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मंगलवार को प्रो फ्रीडम रैली के दौरान सुरक्षाबलों ने नागरिकों पर लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, PoK में ऑल इंडिपेंडेंट पार्टीज़ अलायंस (AIPA) के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों ने मंगलवार को “काला दिवस” मनाने के लिए मुज़फ़्फ़राबाद में प्रो फ्रीडम रैली का आह्वान किया था।
इसी दिन 1947 में पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर पर आक्रमण किया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों 22 अक्टूबर को "काला दिन" के रूप में मनाते हैं। काला दिवस मनाकर वह पाकिस्तान से अपना क्षेत्र छोड़ने की मांग करते हैं।
#WATCH: Journalists in Pakistan occupied Kashmir (PoK) protest against Pakistani security forces outside Muzaffarabad Press Club. Yesterday several journalists in PoK were attacked by security forces. pic.twitter.com/ELnQCuQr4S
— ANI (@ANI) October 23, 2019
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी चाहते हैं, पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर खड़ा रहे : पाकिस्तानी मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : आजादी मार्च रोकने के लिए गिरफ्तारियां, सड़क पर अवरोधक, सुरक्षा और कड़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: अफगानिस्तान पर 3 बड़े देशों के साथ बैठक में शामिल होगा पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: विदेशी राजनयिकों को एलओसी तक लेकर गया पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती