कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी को प्रेस सचिव चुना

Kamala Harris elected Indian-American as press secretary
कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी को प्रेस सचिव चुना
कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी को प्रेस सचिव चुना

वाशिंगटन, 18 अगस्त (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी सबरीना सिंह को अपने प्रेस सचिव के रूप में चुना है। वह 2016 राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सूचना टीम में शामिल थीं।

अमेरिकन बाजार की सोमवार को रिपोर्ट के अनुसार, सबरीना सिंह (32) ने इससे पहले दो डोमोक्रेटिक प्रसिडेंशियल उम्मीदवार- न्यूजर्सी की सीनेटर कोरी बुकर और पूर्व न्यूयार्क मेयर माइक ब्लूमबर्ग के प्रवक्ता के रूप में काम किया है।

सबरीना ने रविवार को ट्वीट कर कहा, मैं हैशटैग बाइडन हैरिस टिकट के लिए कमला हैरिस की प्रेस सचिव बनकर काफी उत्साहित हूं।

अमेरिकन बाजार के अनुसार, सबरीना सिंह अमेरिकी राजनीति में गहरी पैठ जमा चुके एक परिवार से आती हैं। उनके परदादा जे.जे सिंह इंडिया लीग ऑफ अमेरिका के प्रमुख थे, जो भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हित में काम करने वाली एक गैर लाभकारी संस्था है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   18 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story