अफगानिस्तान के कंधार में बम धमाका, 16 की मौत

डिजिटल डेस्क, कंधार। अफगानिस्तान के कांधार में हुए कार बम धमाके में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। यहां पुलिस डिस्ट्रिक्ट-14 में मंगलवार दोपहर करीब 12.30 पर बड़ा बम धमाका हुआ था। विस्फोट उस समय हुआ था जब सुरक्षा बल विस्फोटक को निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहे थे।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता दाउद अहमदी ने बताया कि हमला विस्फोटक से भरी कार में हुआ। सुरक्षा बल विस्फोटक को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट में 38 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है।
बता दें कि कंधार प्रांत पाकिस्तान की सीमा से लगता हुआ शहर है जो अफीम की खेती का एक प्रमुख केंद्र है और आतंकी संगठन तालिबान का गढ़ रहा है। हालांकि तालिबान ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Created On :   22 May 2018 10:12 PM IST