चीनी राष्ट्रपति का दूसरा टर्म शुरू, सेना से कहा- 'तैयार रहो'

Keep focus on preparation for war : Xi Jinping to PLA officials
चीनी राष्ट्रपति का दूसरा टर्म शुरू, सेना से कहा- 'तैयार रहो'
चीनी राष्ट्रपति का दूसरा टर्म शुरू, सेना से कहा- 'तैयार रहो'

डिजिटल डेस्क, पेइचिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का दूसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है। अपने दूसरे टर्म की शुरुआत में उन्होंने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर जंग की तैयारियों पर फोकस करने के लिए कहा है। युद्ध जीतने के तरीकों पर फोकस करने के साथ ही उन्होंने चीनी सेना को 2050 तक वर्ल्ड क्लास मिलिट्री बनाने के लिए कहा है।

 

शी ने कहा, "सैनिकों की लगातार ट्रेनिंग और एक्सरसाइज़ होनी चाहिए। नेशनल डिफेंस सिस्टम में रिफॉर्म होने चाहिए। हमें एक ऐसी सेना बनाने पर ध्यान देना चाहिए, जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की कमांड सुनें और युद्ध जीतने में सक्षम हो।" बता दें कि  चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है, इसे PLA के तौर पर जाना जाता है। चीन की इस सेना का पूरा नियंत्रण सेंट्रल मिलिटरी कमीशन (CMC) के हाथों में होता है। चीनी राष्ट्रपति ही CMC के चीफ होते हैं।

 

सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में शी ने PLA में भी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी सेना को किसी भी तरह की सेना के साथ निपटने के लिए हर वक्त तैयार रहना होगा। चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति  के आदेशों को मिलिटरी में पूरी तरह लागू किया जाएगा। 

 

गौरतलब है कि 5 साल में एक बार होने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की नेशनल कांग्रेस में शी जिनपिंग को दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है। 67 वर्षीय शी ने गुरुवार को अपने दूसरे टर्म की शुरुआत की है। इस सप्ताह हुई कांग्रेस में शी के सिद्धांतों को भी संविधान में शामिल करने की मंजूरी दी गई है। दोबारा राष्ट्रपति कार्यकाल मिलने और अपने सिद्धांतों को संविधान में जगह मिलने के बाद शी जिनपिंग आधुनिक चीन के संस्थापक माओ त्से तुंग जैसे नेता के रूप में उभरे हैं।
 

Created On :   27 Oct 2017 5:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story