केनेथ जस्टर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत

Kenneth Juster nominated for US ambassador in India
केनेथ जस्टर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत
केनेथ जस्टर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। केनेथ जस्टर भारत में नए अमेरिकी राजदूत होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें इस पद के लिए नामित किया है। अमेरिकी सीनटे से मंजूरी मिलने के बाद वे भारत में अमेरिकी राजदूत का पद सम्भालेंगे। केनेथ जस्टर वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक हैं। वे रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे। रिचर्ड वर्मा द्वारा जनवरी में इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त था। बता दें कि जस्टर वही शख्स हैं, जिन्होंने भारत-अमेरिका परमाणु सहयोग की आधारशिला रखने में मदद की थी। जस्टर को इस पद पर नामित कर अमेरिका ने भारत के साथ आर्थिक, व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की ओर एक और कदम बढ़ाया है।

  • जस्टर 2001 से 2005 के बीच पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के वाणिज्य अवर सचिव रह चुके हैं। 
  • वह 1992-1993 के बीच विदेश मंत्रालय में कार्यवाहक वाणिज्य दूत रहे हैं।
  • हार्वर्ड कॉलेज की बैचलर डिग्री इन गवर्नमेंट भी उनके पास है। उनके पास हार्वर्ड लॉ स्कूल से कानून की डिग्री है।
  • वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वेदरहेड सेंटर फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स के अध्यक्ष और एशिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
  • अमेरिका-भारत व्यापार परिषद ने 2004 में उन्हें ‘ब्लैकविल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया था।
  • उन्होंने हार्वर्ड के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से पब्लिक पॉलिसी में भी मास्टर्स किया है।

Created On :   2 Sept 2017 7:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story