कोविड-19: फ्रांस में 21 हजार के पास पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा

Kovid-19: 531 more deaths in France, total figure near 21 thousand
कोविड-19: फ्रांस में 21 हजार के पास पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा
कोविड-19: फ्रांस में 21 हजार के पास पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, पेरिस। कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में 11 मई से कुछ छूट देने पर विचार कर रहे फ्रांस में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते 531 और मौतें दर्ज की गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने महामारी पर हेल्थ के डायरेक्टर-जनरल जेरोम सॉलोमन की एक डेली ब्रीफिंग के हवाले से कहा, अस्पतालों और नर्सिंग होम के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 की वजह से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20,796 हो गई, जबकि सोमवार को यह संख्या 20,265 थी।

ब्रिटेन: नौकरी बचाओ योजना, चंद घंटों में 1,40,000 कंपनियों ने किया आवेदन

अस्पतालों में भर्ती होने वाले महामारी के नए और गंभीर मामलों में मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है। हालांकि, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि लागू किए गए नेशनल लॉकडाउन का संक्रमण की रोकथाम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कुल आंकड़ा देखें तो मंगलवार को यह संख्या 30,106 थी, जबकि एक दिन पहले (सोमवार को) यहां 30,584 लोग उपचाराधीन थे। वहीं रविवार को यह संख्या 30,610 थी। इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार 13वें दिन भी कमी दिखाई दी, यह आंकड़ा 5,433 रहा।

COVID-19: अमेरिका में 24 घंटे में 2700 से ज्यादा की मौत, अब तक 8 लाख से अधिक मरीज मिले

जेरोम सॉलोमन ने जोर देकर कहा, वायरस का प्रसार उच्च स्तर पर बना हुआ है। हमें पूरी तरह से जुटे रहना है। फ्रांस में महामारी की रोकथाम के मद्देनजर 17 मार्च से लॉकडाउन लागू है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पिछले सप्ताह घोषणा कर कहा था कि 11 मई से लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा। सरकार आने वाले हफ्तों में डिकॉनफाइनमेंट योजना लेकर आएगी।

 

Created On :   22 April 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story