Vaccine: ब्रिटिश पीएम बोले- जल्द तैयार कर ली जाएगी कोरोना की वैक्सीन, लेकिन...

Kovid-19 vaccine vaccine will come, there is no guarantee: British Prime Minister
Vaccine: ब्रिटिश पीएम बोले- जल्द तैयार कर ली जाएगी कोरोना की वैक्सीन, लेकिन...
Vaccine: ब्रिटिश पीएम बोले- जल्द तैयार कर ली जाएगी कोरोना की वैक्सीन, लेकिन...

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि, कोरोनावायरस संक्रमण की वैक्सीन तैयार होकर आएगी, इस बात की किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रधानमंत्री जॉनसन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से इस बात की जानकारी दी, जहां कोरोना महामारी को लेकर ब्रिटेन द्वारा वैक्सीन की तैयारी पर बात की गई।

वैध कोरोना वैक्सीन की तलाश में ब्रिटेन
प्रधानमंत्री बोरिस ने कहा कि ब्रिटेन एक वैध कोरोनावायरस वैक्सीन की तलाश में जुटा है। उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा, उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऐसा होगा ही।

वैक्सीन तैयार करने को लेकर ब्रिटेन सबसे आगे
जॉनसन ने कहा, वैक्सीन की तैयारी कर रहे ऑक्सफोर्ड (विश्वविद्यालय) में क्या हो रहा है, मैं यहां से कुछ बहुत उत्साहजनक बातें सुन रहा हूं। इसके बाद में बस आपको यह बता सकता हूं कि वैक्सीन तैयार करने को लेकर हो रही अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में ब्रिटेन सबसे आगे है। सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लिए एक वैक्सीन विकसित करने की संभावनाएं अधिक हो रही है। हालांकि, उन्होंने भी जॉनसन की टिप्पणी पर सहमति व्यक्त की।

 

Created On :   12 May 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story