लाहौर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। लाहौर में एक 17 वर्षीय लड़की की उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार युवती एक व्यक्ति के साथ भाग गई थी और यह मामला ऑनर किलिंग का है। घटना की सूचना पुलिस अधिकारी ने दी।

By - Bhaskar Hindi |9 Oct 2020 1:30 PM IST
लाहौर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। लाहौर में एक 17 वर्षीय लड़की की उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार युवती एक व्यक्ति के साथ भाग गई थी और यह मामला ऑनर किलिंग का है। घटना की सूचना पुलिस अधिकारी ने दी।
हाईलाइट
- घटना की सूचना पुलिस अधिकारी ने दी
- जानकारी के अनुसार युवती एक व्यक्ति के साथ भाग गई थी और यह मामला ऑनर किलिंग का है
- लाहौर में एक 17 वर्षीय लड़की की उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी
- लाहौर
- 9 अक्टूबर (आईएएनएस)
डॉन न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि, यह घटना शहर के सट्टोकटला इलाके में गुरुवार को घटी। युवती के परिवारवालों ने उसकी शादी उसके प्रेमी से कराने का आश्वासन देकर उसे वापस बुलाया था।
जैसे ही लड़की वापस घर आई उसके भाई ने गोलीमारकर उसकी हत्या कर दी और अपने हथियार के साथ मौके से फरार हो गया।
अधिकारी ने कहा कि घटना में परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे या नहीं, इसका पता नहीं लगाया जा सका है।
एमएनएस/एएनएम
Created On :   9 Oct 2020 7:00 PM IST
Tags
Next Story