लास वेगस मास शूटिंग : हमलावर की गर्लफ्रेंड ने खोले कई अहम राज

डिजिटल डेस्क, लास वेगास। लास वेगस नरसंहार को अंजाम देने वाले सनकी स्टीफन पैडाक की महिला मित्र मैरीलोऊ डैनले ने अपने वकील के माध्यम से पेश बयान में कहा है कि वह यह सोच कर बेहद हैरान और आहत हैं कि मैं अब तक जिस व्यक्ति से प्यार करती थी उसने मुझे इस लिए विदेश भेज दिया ताकि वह यहां जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे सके। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह ऐसा पागलपन कर सकता है। डैनले उस समय फिलीपीन्स में थी, जब स्टीफन पैडाक ने लास वेगस में आयोजित कंट्री म्यूजिक कंसर्ट के दौरान अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 69 लोगों की हत्या कर दी थी।
शांत था, जाने क्यों हो गया इतना हिंसक
वकील द्वारा पढ़े गए बयान में डैनले ने बताया जब लगभग दो सप्ताह पहले स्टीफन पैडाक ने फिलीपीन्स के हवाई टिकट दिए और खाते में पैसा भेजा तो मैं समझी की वह मुझसे संबंध तोड़ना चाहता है। मैंने कभी सपने में भी नहीं होचा था कि उसके मन में इससे भी कहीं ज्यादा भयावह खुराफात चल रही है। डैनले ने कहा मैं इस हादसे से बेहद आहत हूँ। मैं हादसे का शिकार होने वाले सभी लोगों के परिजनों और इस घटना से किसी भी तरह प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं भी एक मां और दादी हूँ। मैं उन लोगों का दर्द महसूस कर सकती हूँ, जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को गवां दिया है।
मैं जिस स्टीफन पैडाक को जानती या प्यार करती थी, वह उदार, केयरिंग और शांत व्यक्ति था। मुझे उम्मीद थी कि उसके साथ जीवन का अंतिम समय शांतिपूर्वक कट जाएगा। मुझे आश्चर्य है कि वह अचानक इतना हिंसक कैसे हो उठा। उसने कभी ऐसी किसी घटना को अंजाम देने की बात नहीं कही। मैंने उसमें एक भी ऐसा लक्षण नहीं देखा, जिससे पता चलता कि वह कभी इतना हिंसक भी हो सकता है।
लगा दूरी बनाना चाहता है वह
लगभग दो सप्ताह पहले स्टीफन ने मुझसे कहा कि उसे सस्ती दरों पर फिलीपीन्स के लिए हवाई टिकट मिल गए हैं और वह चाहता है कि मैं फिलीपीन्स में अपने परिवार से मिल आऊं। विदेशों में रहे अन्य फिलीपोन्स की तरह मैं भी इस प्रस्ताव पर मन ही मन खुश हुई। क्यों मैं बहुत समय से अपने परिजनों और मित्रों से नहीं मिली थी। इसके बाद उसने मेरे खाते में पैसे डाले ताकि मैं अपने और अपने परिवार के लिए एक घर खरीद सकूं। उसके इस प्रस्ताव से मैं मन ही मन बहुत खुश हुई। परंतु उसने जिस तरह से मुझे फिलीपीन्स भेजा, घर खरीदने के लिए पैसे भेजे, उससे में मन में संदेह भी पैदा हुआ।
मैंने सोचा कहीं वह मुझसे अलग तो नहीं होना चाहता है। लेकिन मैंने अपना यह भाव उसके सामने प्रकट नहीं किया। इसे प्रकट करने का कोई स्पष्ट कारण भी नहीं था। वह मेरा अनुमान ही था, लिए अपने इस भाव को दबाते हुए उसने जो कहा मानती गई। उसकी किसी भी हरकत से मुझे भनक नहीं लगी कि उसके मन में इस भयावह वारदात को अंजाम देने की योजना पक रही है।
इस लिए विलंब से दिया बयान
महिला मित्र को फिलीपीन्स भेजने के बाद बीते रविवार को स्टीफन पैडाक ने आत्महत्या करने से पहले लास वेगस में आयोजित कंट्री म्यूजिक कंसर्ट में संगीत का लुत्फ ले रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 59 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 527 लोगों को घायल कर दिया। यह अमेरिकी के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा नरसंहार है। इस हत्याकांड के बाद जांच अधिकारियों की नजर स्वाभाविक रूप से सीधे डैनले पर जा टिकी। डैनले ने बताया कि मैंने इस बारे में अब तक सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा। इसकी वजह यही रही कि मैं इस मामले में सबसे पहले जांच अधिकारियों से बातचीत करना चाहती थी।
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए डैनले के वकील ने कहा उनकी मुवक्किल इस भयावह और हिंसक हादसे की जांच में अधिकारियों को पूरी तरह सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि डैनले का बयान प्रेस को देने में कुछ विलंब हुआ है। इसकी वजह यह रही कि डैनले पहले जांच अधिकारियों को पैडाक से संबंधित सूचनाएं देना चाहती थीं।
Created On :   5 Oct 2017 10:42 PM IST