मिस्त्र में विपक्षी दलों के नेता, कार्यकर्ता रिहा किए गए

- मिस्त्र में विपक्षी दलों के नेता
- कार्यकर्ता रिहा किए गए
काहिरा, 22 मार्च (आईएएनएस)। मिस्र के अधिकारियों ने 15 विपक्षी राजनेताओं और कार्यकतार्ओं को रिहा कर दिया है। यह जानकारी अरबी नेटवर्क फॉर ह्यूमन राइट्स इंफॉर्मेशन ने शनिवार को दी।
रिहा किए गए बंदी, राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी की सरकार के प्रमुख विपक्षी नेता थे।
नेटवर्क के निदेशक गामल ईद ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि, पब्लिक प्रोसेक्यूटर के कार्यालय ने गुरुवार को 15 कैदियों की सशर्त रिहाई का आदेश दिए।
उन्होंने आगे कहा, उन सभी को कल रिहा कर दिया गया है, वे सभी अपने घर पहुंच चुके हैं।
रिहा किए गए कैदियों में हजेम अब्देल-अजीम शामिल हैं, जो 2014 के चुनावी अभियान के दौरान अल-सिसी के सलाहकार थे। वह 2018 के बाद से हिरासत में थे।
काहिरा विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर हसन नफा और अल दस्तुर लिबरल पार्टी के सदस्य अल-गजल हरब को भी रिहा कर दिया गया।
उन पर झूठी खबरें फैलाने और आपराधिक संगठन से संबंधित होने का आरोप है।
Created On :   22 March 2020 1:00 PM IST