लाहौर के लॉयन सफारी में शेरों ने युवक को बनाया निवाला

Lions made a young man in Lion Safari of Lahore
लाहौर के लॉयन सफारी में शेरों ने युवक को बनाया निवाला
लाहौर के लॉयन सफारी में शेरों ने युवक को बनाया निवाला
हाईलाइट
  • लाहौर के लॉयन सफारी में शेरों ने युवक को बनाया निवाला

लाहौर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर स्थित एक लॉयन सफारी पार्क में शेरों ने एक युवक को मारकर खा लिया।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि मरने वाले की पहचान 18 साल के बिलाल के रूप में की गई है। वह पार्क के पास की रिहायशी बस्ती में रहता था।

बिलाल के भाई जुल्फिकार ने एक्सप्रेस न्यूज को बताया कि बिलाल दो रोज पहले चारा काटने के लिए घर से गया था। इसके बाद वह वापस नहीं आया।

जुल्फिकार ने कहा कि दो दिन तलाश के बाद उसने बुधवार को लॉयन सफारी पार्क के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे शेरों के बाड़े को चेक करें। चेकिंग में बिलाल की हड्डियां, खोपड़ी, उसके कपड़े और वह दरांती मिली जिसे वह घास काटने के लिए ले गया था।

सफारी पार्क के उपनिदेशक चौधरी शफकल अली ने कहा कि यह संभव नहीं है कि कोई पैदल सफारी पार्क में दाखिल हो सके। जो लोग घूमने आते हैं, उनके लिए जगह और वाहन तय है। उन्होंने अनुमान लगाया कि बिलाल पार्क में किसी जंगले के जरिए घुस आया हो और शेरों की खुराक बन गया हो। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Created On :   26 Feb 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story