लंदन : सेकंड वर्ल्ड वॉर का बम मिला, सिटी एयरपोर्ट बंद

London City Airport closed after Second World War bomb found
लंदन : सेकंड वर्ल्ड वॉर का बम मिला, सिटी एयरपोर्ट बंद
लंदन : सेकंड वर्ल्ड वॉर का बम मिला, सिटी एयरपोर्ट बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय का एक बम रविवार को लंदन सिटी एयरपोर्ट पर मिला है। इस बम के मिलने के बाद एयरपोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और लोगों को इस तरफ आने का साफ मना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये बम टेम्स नदी के जॉर्ज वी डॉक के पास बरामद हुआ है और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड डिएक्टिवेट करने में जुटा हुआ है। बता दें कि सेकंड वर्ल्ड वॉर 1939-1945 के बीच हुआ था।

 



एयरपोर्ट की तरफ यात्रा करने की मनाही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन सिटी एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स को निर्देश जारी किया है कि वो एयरपोर्ट की तरफ यात्रा न करें। इसके साथ ही अगर अपनी फ्लाइट से रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए है, तो उसके लिए सीधे एयरलाइन कंपनी से कॉन्टेक्ट करने का निर्देश भी लंदन सिटी एयरपोर्ट मैनेजमेंट की तरफ से जारी किए गए हैं।

 

 

 



एयरपोर्ट की तरफ आने वाली सड़कें भी बंद

बताया जा रहा है कि सेकंड वर्ल्ड वॉर का बम मिलने के बाद एयरपोर्ट की तरफ आने वाली कई सड़कों को भी बंद किया गया है। बताया ये भी जा रहा है कि ये बम उस वक्त मिला, जब एयरपोर्ट के कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। जिसके बाद इस बात की जानकारी एयरपोर्ट ऑफिशियल्स को दी गई।

 



कब हुआ था सेकंड वर्ल्ड वॉर? 

सेकंड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत 1 सितंबर 1939 में मानी जाती है, जब जर्मनी ने पोलैंड पर हमला बोल दिया। इसके बाद फ्रांस ने भी जर्मनी पर युद्ध करने की घोषणा की और फिर इंग्लैंड समेत कई देश इस लड़ाई में कूद गए। जर्मनी ने 1939 में यूरोप में एक बड़ा साम्राज्य बनाने के लिए पोलैंड पर हमला किया था। बताया जाता है कि सेकंड वर्ल्ड वॉर में तकरीबन 70 देशों ने हिस्सा लिया था और इसमें 5-6 करोड़ बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। यूरोप में सेकंड वर्ल्ड वॉर का अंत 8 मई 1945 को तब हुआ, जब जर्मनी ने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, एशिया में अभी भी सेकंड वर्ल्ड वॉर चल रहा था और इस दौरान अमेरिका ने जापान पर दो बार परमाणु हमला किया। आखिरकार जापान ने अमेरिका के सामने समर्पण कर दिया और 14 अगस्त 1945 को एशिया में भी सेकंड वर्ल्ड वॉर खत्म हो गया।

Created On :   12 Feb 2018 8:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story