मकाओ के प्रथम लाइट रेल का परिचालन शुरू

बीजिंग, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन के मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में प्रथम लाइट रेल को आधिकारिक तौर पर परिचालन में लाया गया। इससे मकाओ में यात्रियों को और अधिक सुविधाएं मिल पाएंगी।
मकाओ के प्रथम लाइट रेल की लंबाई 9.3 किलोमीटर है। इस के कुल 11 स्टेशन हैं, जो मकाओ के समुद्र, थल और हवा के पोर्टों से भी जुड़ा हुआ है और इस का साइटसीइंग भी बेहतरीन है।
इस लाइट रेल के उद्घाटन समारोह में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष ह हौ ह्वा, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख त्स्वेइ शी आन और दूसरे पदाधिकारियों ने भाग लिया। लाइट रेल कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष ह च्यांग छी ने कहा कि प्रथम लाइट रेल के परिचालन से नागरिकों को हरित यात्रा की विश्वसनीय सर्विस मिल सकती है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   11 Dec 2019 10:00 PM IST