काबुल में इंडियन एंबेसी के पास धमाका, 50 की मौत
![<![CDATA[Major blast near Indian embassy in Kabul, 50 dead]]> <![CDATA[Major blast near Indian embassy in Kabul, 50 dead]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/major-blast-near-indian-embassy-in-kabul-50-dead-1076_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:45 AM IST
टीम डिजिटल, काबुल. अफगानिस्तान के काबुल में इंडियन एंबेसी के पास हुए भीषण धमाके में बुधवार को 50 लोगों की मौत और 60 अन्य घायल हो गए. खुशकिस्मति से एंबेसी के सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित हैं.
धमाके से एंबेसी के खिड़की और दरवाजों को नुकसान पहुंचा है. भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि काबुल में भारतीय दूतावास में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.धमाका इतना भीषण था कि आसपास के बड़े इलाके में धुआं फैल गया. अभी किसी संगठ ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Created On :   31 May 2017 11:12 AM IST
Next Story