म्यूएंस्टर: वैन ने भीड़ को कुचला, 3 की मौत, सरकार बोली "आतंकी घटना नहीं"

Man drives van into restaurant in Germany several killed
म्यूएंस्टर: वैन ने भीड़ को कुचला, 3 की मौत, सरकार बोली "आतंकी घटना नहीं"
म्यूएंस्टर: वैन ने भीड़ को कुचला, 3 की मौत, सरकार बोली "आतंकी घटना नहीं"

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मनी के म्यूएंस्टर शहर में एक तेज रफ्तार वैन ने रेस्टोरेंट के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया।  बताया जा रहा है कि बाद में ड्राइवर ने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना को आतंकी हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी ऑफिशियल तौर पर पुष्टि नहीं की है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने घटनास्थल की ओर लोगों को जाने से मना कर दिया है। जर्मनी सरकार की ओर से कहा गया है कि इस हादसे के पीछे किसी भी तरह के आतंकी साजिश नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया कि भीड़ पर कार चढ़ाने वाला सिरफिरा जर्मनी का ही नागरिक है और उसके किसी आतंकी संगठन से लिंक नहीं है। 

 



पुलिस तलाश रही आतंकी कनेक्शन

ये घटना शनिवार की है। घटना के बाद इसकी तस्वीरें जर्मन मीडिया ने ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावर ने हमले के लिए ऐसे स्थान को चुना जहां पर लोगों को आसानी से कुचला जा सके और उन्हें संभलने का मौका न मिले। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि रेस्टोरेंट के बाहर कुर्सियां बिखरी हुई है। आतंकी साजिश की आशंका के चलते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं इस जगह पर लोगों की आवाजाही पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

 



बर्लिन में भी हुआ था ऐसा ही हमला
इससे पहले साल 2016 में बर्लिन के एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक लॉरी ने कई लोगों को कुचल दिया था। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के बाद हथियारों से लैस पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। वहीं घायलों को एंबुलेस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी। इस हमले के बाद ट्रक का ड्राइवर भी यात्री सीट पर मृत पाया गया था।

 

Created On :   7 April 2018 11:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story