न्यूयार्क: जलती कार में भारतीय मूल की युवती को छोड़कर भागा ड्राइवर, मौत

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयार्क के ब्रुकलिन-क्वीन्स हाईवे पर हुए एक हादसे के बाद कार में आग लग गई। कार में सवार भारतीय मूल की युवती हरलीन ग्रेवाल (25) की जल कर मौत हो गई। कार का ड्राइवर सईद अहमद (23 वर्ष) जलती कार में महिला को छोड़ कर भाग गया, जिसे पुलिस ने बाद में मैमोनीडेस मेडिकल सेंटर हास्पिटल से गिरफ्तार कर लिया।
लापरवाही से हुआ हादसा
सईद अहमद नाम के ड्राइवर ने ब्रुकलिन-क्वीन्स हाईवे पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अपनी लक्जरी इनफिनिटी 35जी कार को एक कॉन्क्रीट बैरियर से भिड़ा दी। टक्कर जबर्दस्त थी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इसके बाद रईस अहमद खुद बाहर निकल गया, लेकिन कार में सवार हरलीन ग्रेवाल को अंदर ही छोड़ दिया। हरलीन कार में इस तरह फंसी हुई थी कि वह स्वयं बाहर निकल नहीं पाई। कोई बाहरी सहायता नहीं मिल पाने की वजह से उसकी कार में ही झुलस कर मौत हो गई।
कार जलती छोड़ इलाज को चल दिया ड्राइवर
ब्रुकलिन-क्वीन्स एक्सप्रेस-वे पर हुई इस घटना के बारे में जब दमकल कर्मचारियों को सूचना दी गई तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी की आग बुझाई। उन्हें कार में हरलीन का बुरी तरह से जला हुआ शव मिला। इस घटना में हैरानी की बात यह थी कि कार में आग लगी हुई थी और ड्राइवर सईद अहमद कार और हरलीन को जलती हालत में छोड़ कर मैमोनीडेस मेडिकल सेंटर अस्पताल चला गया। हादसे में उसके हाथ-पैर भी आंशिक रूप से झुलस गए हैं।
पुलिस ने लगाया हत्या का मामला
पुलिस ने ड्राइवर सईद अहमद को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या तथा घटनास्थल से भागने सहित अनेक आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसके खिलाफ ब्रुकलिन क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। युवती हरलीन ग्रेवाल के पुरुष मित्र करण सिंह ग्रेवाल ने कहा ड्राइवर का व्यवहार हैरान करने वाला है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि जो हरलीन दूसरों की सहायता के लिए हमेशा खड़ी रहती थी, उसकी सहायता के लिए कोई सामने नहीं आया।
ड्राइवर ने शराब पीने की बात स्वीकारी
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में ड्राइवर सईद अहमद ने ब्रुकलिन क्वीन्स हाईवे पर गलत ढंग से गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है। जिसकी वजह से उसकी कार बैरियर से जाकर टकरा कर हादसे का शिकार हो गई। फ्लैट लैंड के रहने वाले सईद सईद अहमद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कार चलाना शुरू करने से पहले उसने कुछ ड्रिंक्स लिए थे। जिसकी वजह से वह कार पर ठीक से नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। पुलिस द्वारा कराए गए ब्लड टेस्ट में शराब के नशे में होने की बात की पुष्टि नहीं हुई है।
ड्राइवर के भाई ने कहा बचाने की बहुत कोशिश की
दूसरी ओर, सईद के भाई वाहिद ने दावा किया कि सईद अहमद हरलीन ग्रेवाल को छोड़ कर तुरंत नहीं भाग गया। उसने हरलीन को बचाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वह कार में बुरी तरह फंसी हुई थी। उसे निकाल पाना किसी तरह संभव नहीं था। इसके बाद भी रईस ने उसे निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुआ। युवती को निकालने के प्रयास में वह स्वयं बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे अस्पताल जाना पड़ा।
Created On :   15 Oct 2017 7:03 PM IST