डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक को बताया 'एंटी ट्रंप', जकरबर्ग ने दिया जवाब

mark zuckerberg responds to trumps claim that facebook has always been against him
डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक को बताया 'एंटी ट्रंप', जकरबर्ग ने दिया जवाब
डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक को बताया 'एंटी ट्रंप', जकरबर्ग ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को "ट्रंप विरोधी" बताया है। ट्रंप ने फेसबुक द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच में मदद की पेशकश के बाद गुस्सा जताया है। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा फेसबुक हमेशा से एंटी ट्रंप रहा है। उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन टाइम्स पर भी ट्रंप विरोधी होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने अगले ट्वीट में अमेरिकी जनता के अपने साथ होने का दावा किया। उन्होंने कहा यही उनकी असली ताकत है। 

जांच को राजी हुआ फेसबुक, तो उखड़े ट्रंप

ट्रंप ने दावा किया उन्होंने नौ महीने में जितना कर दिखाया उतना किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में अमेरिकी अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है। ट्रंप का बयान फेसबुक के उस कदम के एक दिन बाद आया है, जिसमें सोशल मीडिया कंपनी ने रूसी एजेंसी द्वारा खरीदे गए 3,000 विज्ञापनों के कंटेंट संसदीय जांच कमेटी को उपलब्ध कराने की बात कही है। गौरतलब है कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूस की कथित भूमिका की जांच की जा रही है। इसके बाद ही उन्होंने फेसबुक को ट्रंप विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरे विरोधियों से इनकी मिली भगत है।

जकरबर्ग ने दिया जवाब

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा फेसबुक को अपना विरोधी करार दिए जाने के बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग कहा कि रूसी एजेंट ने फेसबुक पर विज्ञापन खरीदा और 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक तनाव पैदा करने के लिए फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए। इसके बाद फेसबुक पोस्ट में जकरबर्ग ने लिखा अमेरिका में सन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में इंटरनेट जनता से संपर्क साधने का प्रमुख साधन था। यह उम्मीदवारों की योग्यता के बारे में भी जानने का सबसे अच्छा साधन था। इस तरह देखा जाए तो फेसबुक ने ट्रंप के अभियान में सहायता की है। 

चुनाव परिणाम बदले जाने की बात गलत

मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर गलत जानकारी के कारण चुनाव परिणाम बदले जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा यह बिल्कुल निराधार बात है। फेसबुक ने लगभग 20 लाख लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया है। फेसबुक संस्‍थापक ने कहा हमने गेट आउट द वोट अभियान की शुरुआत की, जिसने लगभग 20 लाख लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। जकरबर्ग ने कहा अगर इसे दूसरी तरह से देखें, तो यह ट्रंप और क्लिंटन दोनों के कैंपेन को मिलाकर गेट आउट द वोट कैंपेन से बड़ा था।

लोगों को जोड़ने का माध्यम है फेसबुक

ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए जकरबर्ग ने फेसबुक को लोगों को जोड़ने वाला माध्यम बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं हर दिन लोगों को साथ लाने और सभी के लिए एक सार्वजनिक मंच तैयार करने के लिए काम कर रहा हूं। हम चाहते हैं कि सभी को एक आवाज मिले और ऐसा मंच तैयार हो जहां सब अपनी बात रख सकें।" उन्होंने ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "ट्रंप कहते हैं फेसबुक उनके खिलाफ है। लिबरल कहते हैं हमने ट्रंप की मदद की। दोनों तरफ के लोग उस समय नाराज हो जाते हैं, जब कंटेंट उनकी पसंद का नहीं होता है।" फेसबुक के संस्थापक ने आंकड़ों के हवाले से अपनी निष्पक्षता जाहिर की। 

Created On :   28 Sept 2017 7:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story