मैरिज हॉल, रेस्तरां कोविड का केंद्र बन उभर रहे : पाकिस्तानी मंत्री

- मैरिज हॉल
- रेस्तरां कोविड का केंद्र बन उभर रहे : पाकिस्तानी मंत्री
इस्लामाबाद, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक मंत्री की तरफ से बयान आया है कि यहां मैरिज हॉल और रेस्तरां कोविड-19 महामारी के प्रसार का मुख्य केंद्र बन उभर रहे हैं।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री उमर ने सोमवार को राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, अगर इन प्रतिष्ठानों के द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया जाए, तो संक्रमितों की बढ़ती दर में कमी लाई जा सकती है।
उमर ने कहा कि बीमारी की रोकथाम के लिए संक्रमण के प्रसार दर और सावधानी उपायों पर गौर फरमाना जरूरी रहा है और साथ ही मास्क पहनना भी इस दिशा में कारगर साबित हो सकता है।
एनसीओसी की बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण हैं और अगर मामलों की संख्या बढ़ी तो रेस्तरां वगैरह दोबारा फिर से बंद किए जा सकते हैं।
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के अब तक 315,727 मामले सामने आ चुके हैं और 6,523 लोगों की मौत हो चुकी है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   6 Oct 2020 5:00 PM IST