- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Maryam Nawaz to Pakistanis, don't let your children watch Imran's speech
पाकिस्तान: मरियम नवाज ने पाकिस्तानियों से कहा, अपने बच्चों को इमरान के भाषण न देखने दें

हाईलाइट
- कहा-मुद्रास्फीति और शासन की कमी के मद्देनजर इमरान की चुनावी संभावनाएं धूमिल हैं
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा कि उनका खेल अब खत्म हो गया है।
मरियम ने कहा, मुद्रास्फीति और शासन की कमी के मद्देनजर आपकी चुनावी संभावनाएं धूमिल हैं। आप जानते हैं कि आप खेल और अगला चुनाव हार गए हैं।
मरियम ने कहा कि हर पार्टी ऐसे दौर से गुजरती है, लेकिन किसी ने भी कभी इमरान खान की तरह अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। आप विरोधियों का मजाक उड़ाते हैं। आप मौलाना फजलुर रहमान का विरोध करते हैं। आप बिलावल की नकल करते हैं।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन की नेता ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री एक जोकर की तरह दिखते हैं।
मरियम ने कहा, मैं लोगों से अपने बच्चों को इस तरह के भाषण नहीं देखने देने का आग्रह करती हूं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कई अन्यायों का सामना करने के बावजूद नवाज शरीफ ने कभी भी अपने नैतिक सिद्धांतों को नहीं छोड़ा।
उन्होंने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने उनके भाषण सुने हैं और वह एक हारे हुए इंसान की तरह लगते हैं।
एक शख्स को अपने काम दिखाने के लिए चार साल काफी होते हैं। इमरान खान को पता होना चाहिए कि लोगों ने उन्हें लाल कार्ड दिखाया है।
मरियम ने अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए इसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की किस्मत का फैसला करने वाला कर्म बताया।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम ने इमरान से कहा, आपने नवाज की सियासत का नाम लिया था। आज उसी नवाज ने विदेश में बैठकर आपके घर में घुसकर आपको पीटा है। हाल ये है कि अब आप एक या दो सीटों वाले लोगों से मिलने जा रहे हैं।
(आईएएनएस)
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।