पनामागेट मामला : JIT के सामने पेश हुई मरियम शरीफ

Maryam Sharif appears before JIT probe team for first time
पनामागेट मामला : JIT के सामने पेश हुई मरियम शरीफ
पनामागेट मामला : JIT के सामने पेश हुई मरियम शरीफ

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ बुधवार को पनामागेट घोटाले मामले में संयुक्त जांच दल यानी JIT के सामने पेश हुईं। यह JIT पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई है। इससे पहले नवाज़ शरीफ खुद भी JIT के सामने पेश हो चुके हैं। नवाज 15 जून को पेश हुए थे। वह पाकिस्तान के पहले पीएम हैं, जो पद पर रहते हुए, इस तरह के पैनल के सामने पेश हुए थे। 

वहीं संयुक्त जांच दल के प्रमुख वाजिद जिया ने शरीफ को मामले से जुड़े सभी कागजात लेकर 6 सदस्यीय दल के समक्ष तलब किया था। शरीफ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें इस्लामाबाद की ज्यूडिशियल अकादमी तक उनके साथ जाने अथवा वहां उनको लेने आने के लिए मना किया था। नवाज शरीफ के कजाखिस्तान से वापस लौटने के बाद उन्हें समन जारी किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर मामले में 20 अप्रैल को JIT का गठन किया था और उसे पीएम, उनके बेटे और मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति से पूछताछ करने का अधिकार दिया था। यह दल करप्शन मामले की जांच कर रहा है, जिसके जरिए लंदन के पॉश पार्क लेन क्षेत्र में चार अपार्टमेंट खरीदे गए थे। हालांकि शरीफ ने इन आरोपों से इनकार किया है। JIT को 60 दिन में अपनी जांच पूरी करनी है।

Created On :   5 July 2017 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story