बहुत बुरा आदमी है मसूद अजहर, ग्लोबल टेररिस्ट घोषित हो : USA

Masood Azhar should be declared a global terrorist : America
बहुत बुरा आदमी है मसूद अजहर, ग्लोबल टेररिस्ट घोषित हो : USA
बहुत बुरा आदमी है मसूद अजहर, ग्लोबल टेररिस्ट घोषित हो : USA

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की अपील की है। अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने बुधवार को कहा कि जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर एक बहुत बुरा आदमी है और उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जाना चाहिए। 

 

गौरतलब है कि मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डालने के प्रयास पर चीन ने पेंच फंसा दिया था। पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अजहर को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डालने की तैयारी कर रहे थे। इस प्रस्ताव को पिछले हफ्ते चीन ने चौथी बार यह कह कर रोक दिया था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध समिति के सदस्य इस पर एकमत नहीं हैं।

 

मसूज अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने में चीन के अड़ंगे पर हीदर नोर्ट ने कहा कि अजहर को प्रतिबंधित सूची में शामिल करने पर समिति में बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा, "चीन के कदम के बारे में तो आपको चीन की सरकार से ही पूछना पड़ेगा लेकिन हमारा मानना है कि उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जाना चाहिए।"

 

बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद को अमेरिका पहले ही प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में डाल चुका है। वह मसूद अजहर को भी ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करना चाहता है, लेकिन चीन कईं बार इस कोशिश के आड़े आया है। इससे पहले चीन ने अगस्त में फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन समर्थित प्रस्ताव पर तकनीकी रोक को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया था। चीन ने फरवरी में भी ऐसा किया था। यह लगातार दूसरा साल है जब चीन ने इस प्रस्ताव को ब्लॉक किया है। पिछले साल चीन ने इसी कमिटी के सामने भारत के आवेदन पर अड़ंगा लगाया था। चीन के इस रवैये से संकेत मिलते हैं कि वह अजहर के मुद्दे पर भारत और अमेरिका सहित दूसरे देशों के प्रयासों पर वीटो लगाता रहेगा।

Created On :   8 Nov 2017 10:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story