चीनी उप प्रधानमंत्री व अमेरिका-चीन व्यापार परिषद के बोर्ड अध्यक्ष की मुलाकात

Meeting of Chinese Deputy Prime Minister and Board President of US-China Business Council
चीनी उप प्रधानमंत्री व अमेरिका-चीन व्यापार परिषद के बोर्ड अध्यक्ष की मुलाकात
चीनी उप प्रधानमंत्री व अमेरिका-चीन व्यापार परिषद के बोर्ड अध्यक्ष की मुलाकात

बीजिंग, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू ह ने अमेरिका-चीन व्यापार परिषद के बोर्ड अध्यक्ष इवान ग्रीनबर्ग के साथ मुलाकात की।

ल्यू ह ने कहा कि अमेरिका ने अभी-अभी अतिरिक्त कर लगाने का कदम स्थगित करने का ऐलान किया है। चीन इसका स्वागत करता है। पूरी दुनिया आशा करती है कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता में प्रगति हो। दोनों पक्षों के कार्य दल अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे और व्यापार संतुलन, उपभोक्ता हितों की रक्षा आदि विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

इवान ग्रीनबर्ग ने कहा कि अमेरिका का व्यवसाय समुदाय टैरिफ नहीं बढ़ाना चाहते। आशा है कि अमेरिका और चीन वार्ता के जरिए मतभेदों का समाधान करेंगे और सामान्य व्यापारिक आदान-प्रदान बहाल करेंगे। अमेरिका-चीन व्यापार परिषद इसमें सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   13 Sept 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story