मेलानिया ने विस्कॉन्सिन रैली में बाइडेन, हैरिस पर साधा निशाना

Melania targets Biden, Harris at Wisconsin rally
मेलानिया ने विस्कॉन्सिन रैली में बाइडेन, हैरिस पर साधा निशाना
मेलानिया ने विस्कॉन्सिन रैली में बाइडेन, हैरिस पर साधा निशाना
हाईलाइट
  • मेलानिया ने विस्कॉन्सिन रैली में बाइडेन
  • हैरिस पर साधा निशाना

वाशिंगटन, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में एक रैली में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ निशाना साधा।

द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, वेस्ट बेंड में शनिवार को रैली में, उन्होंने डेमोक्रेट और मीडिया पर अपने पति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें ऐसा करने के बजाय हमारे देश को एकजुट करने और जरूरत की इस घड़ी में साथ आने पर जोर देना चाहिए।

उन्होंने कहा, जो बाइडेन ही थे जिन्होंने अमेरिकी लोगों को पहले रखने और चीन और यूरोप के हस्सिों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने पर राष्ट्रपति ट्रंप पर जेनोफोबिक हिस्टीरिया से ग्रस्त होने का आरोप लगाया था।

मेलानिया ने कहा, अब, वे कह रहे हैं कि हमने पर्याप्त कदम नहीं उठाया। जबकि हमारे काम इसके विपरीत गवाही दे रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जो बाइडेन और कमला हैरिस की तरह उनके पति एक करियर पॉलिटिशियन नहीं हैं।

मेलानिया ने कहा कि जो बाइडेन, कमला हैरिस और बाकी डेमोक्रेट नेताओं और मीडिया ने उनके पति को इम्पीच करने की कोशिश में जितना समय लगाया लगभग उतना ही समय और ऊर्जा हमने कोविड-19 से लड़ने में खर्च किया है।

हिल न्यूज वेबसाइट ने मेलानिया ट्रंप के हवाले से आगे कहा, फिर भी जो बाइडेन का कहना है कि वह हमारे महान देश का नेतृत्व कर सकते हैं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   1 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story