मिशेल ओबामा लो-ग्रेड डिप्रेशन से जूझ रहीं

Michelle Obama struggling with low-grade depression
मिशेल ओबामा लो-ग्रेड डिप्रेशन से जूझ रहीं
मिशेल ओबामा लो-ग्रेड डिप्रेशन से जूझ रहीं

वाशिंगटन, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि कोविड-19 महामारी, नस्ली अन्याय और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पाखंड के कारण वह लो-ग्रेड डिप्रेशन से जूझ रही हैं।

बीबीसी के अनुसार, उन्होंने बुधवार को अपने एपोनमस पॉडकास्ट द मिशेल ओबामा पॉडकास्ट के दूसरे एपिसोड के दौरान यह टिप्पणी की।

मिशेल ने कहा, मैं आधी रात को जाग जाती हूं, क्योंकि मुझे किसी चीज की चिंता है या कुछ भारीपन सा है।

उन्होंने कहा कि यह सही समय नहीं है।

मिशेल ने कहा, मुझे पता है कि मैं एक तरह से लो-ग्रेड डिप्रेशन का सामना कर रही हूं। यह केवल क्वारंटीन के कारण नहीं है, बल्कि नस्ली संघर्ष और बस इस प्रशासन के पाखंड को देखने के कारण भी है।

पूर्व प्रथम महिला ने यह भी कहा कि वह अश्वेत लोगों के साथ अमानुषिक व्यवहार, उन्हें नुकसान पहुंचाने, उनकी हत्या किए जाने या उन्हें झूठे आरोपों में फंसाए जाने जैसी बातों को सुनते-सुनते थक चुकी हैं।

पॉडकास्ट के पहले एपिसोड के लिए, उन्होंने अपने पति और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का साक्षात्कार लिया था।

Created On :   6 Aug 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story