ट्रंप की फटकार के जवाब में पाक ने बंद की बातचीत

Miffed with Donald Trump’s criticism, Pakistan suspends talks with US
ट्रंप की फटकार के जवाब में पाक ने बंद की बातचीत
ट्रंप की फटकार के जवाब में पाक ने बंद की बातचीत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को बताया है कि हाल ही में ट्रंप द्वारा पाक पर दिए बयान के विरोध में फिलहाल पाक ने यूएस के साथ द्विपक्षीय वार्ता और यात्रा रोक दी है। गौरतलब है कि हाल ही में ट्रंप ने पाक को आतंकवाद को पनाह देने पर फटकार लगाई थी।

पाक के एक अखबार के मुताबिक पाक विदेश मंत्री ने बताया कि ट्रंप की बयानबाजी को पाक ने गंभीरता से लिया है। पाकिस्तान ने यूएस की उप विदेश मंत्री ऐलिस वेल्ज मंगलवार को पाकिस्तान के दौरे को फिलहाल पाक ने टाल दिया है साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री के यूएस दौरे को भी टाल दिया गया है।

अमेरिका के अफगानिस्तान रणनीति में भारत के सहयोग मांगने को लेकर आसिफ ने भारत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, अफगानिस्तान में भारत की कोई भी सैन्य भूमिका नहीं है, और हम भारत को अफगान का इस्तेमाल कर पाक में अस्थिरता नहीं फैलाने दे सकते हैं। पाक ने ट्रंप के हमले का जवाब देने के लिए एक कमिटी गठित की थी। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने भारत समर्थित आतंकी घटनाओं की डिटेल भी मांगी है। साथ ही कुलभूषण जाधव का मामला भी बैठक में उठाया गया।


 

Created On :   29 Aug 2017 2:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story