पोलैंड व अमेरिका के बीच सैन्य समझौते

Military agreement between Poland and America
पोलैंड व अमेरिका के बीच सैन्य समझौते
पोलैंड व अमेरिका के बीच सैन्य समझौते

वारसॉ, 16 अगस्त (आईएएनएस)। पोलैंड के रक्षा मंत्री मारिउस्ज ब्लैसजैक और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पौलैंड में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को बढ़ाने और पोलैंड में एक क्षेत्रीय मुख्यालय के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने इन्हैंस्ड डिफेंस कोऑपरेशन एग्रीमेंट (ईडीसीए) पर हस्ताक्षर किए। यह दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग गहरा करने का एक कानूनी ढांचा है।

नए समझौते के मूल में अमेरिकी सेना की 5वीं कोर के लिए पोलैंड में एक सैन्य अड्डे को शुरू करना है जिसके 2021 में खुलने की उम्मीद है। पोलैंड में अमेरिकी सैनिकों की कुल संख्या 1,000 से बढ़कर लगभग 5,500 हो जाएगी।

वीएवी/एसएसए

Created On :   16 Aug 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story