अल्जीरिया में क्रैश हुआ सैन्य विमान, 257 की मौत
डिजिटल डेस्क, अल्जीयर्स। अल्जीरिया में हुए विमान हादसे में लगभग 257 लोगों की मौत हो गई है। अल्जीरिया का सैन्य विमान बुफ़ारिक में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हवाईअड्डा अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स से 20 मील से भी कम दूरी पर स्थित है। बुधवार सुबह 8 बजे के करीब विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब विमान दर्जनों सैनिकों और सैन्य उपकरणों को ले जा रहा था।
More than 250 killed in Algerian military plane crash: state TV https://t.co/71t3FnIDfr
— Reuters Top News (@Reuters) April 11, 2018
मौके पर भेजे गए हैं 14 एंबुलेंस और 10 अग्निशमन वाहन
रनवे के नजदीक वाले इलाके से एक काले धुएं का गुबार उठ रहा है। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 14 एंबुलेंस और 10 अग्निशमन मौके पर भेजी गई हैं। हवाई अड्डे के आसपास की सभी सड़कों को आपातकालीन सेवाओं में मदद करने के लिए बंद कर दिया गया था। अल्जीरिया के एक सैन्य स्रोत ने स्थानीय समाचार प्रसारक अल-हदद को बताया कि इस दुर्घटना में विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा है।
Created On :   11 April 2018 2:34 PM IST