अमेरिका: मॉडल ने सात साल के बेटे संग 25 मंजिला इमारत से लगाई छलांग

डिजिटल डेस्क, मैनहट्टन/अमेरिका। स्टेफेनाई एडम्स नाम की एक पूर्व मॉडल ने अपने सात साल के बेटे संग होटल की 25 मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। इस घटना में 47 वर्षीय मॉडल और उसके बेटे विंसेंट दोनों की मौत हो गई है। मौत से पहले दोनों पेंटहाउस में ठहरे हुए थे। घटना के बाद मामूली चोट के बाद दोनों को दूसरी मंजिल की बालकनी में लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि स्टेफेनाई का अपने पति से झगड़ा चल रहा था। हालांकि अभी तक इस घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्टेफेनाई बीते कुछ हफ्तों से बहुत परेशान चल रही थी, हाल ही में कोर्ट ने स्टेफेनाई की मांग को ठुकरा दिया था जिसमें उसने अपने सात साल के बेटे संग यूरोप टूर पर जाने की इजाजत मांगी थी।
स्टेफेनाई के एक नजदीकी दोस्त ने बताया कि उसे अपने बेटे से इतना लगाव था कि वह विंसेंट को स्कूल भी नहीं भेजती थी। वह उसे घर पर ही पढ़ाती थी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Created On :   23 May 2018 7:29 PM IST