मोदी के पास फेसबुक पर जनसंख्या लाभ : ट्रंप

Modi has population gains on Facebook: Trump
मोदी के पास फेसबुक पर जनसंख्या लाभ : ट्रंप
मोदी के पास फेसबुक पर जनसंख्या लाभ : ट्रंप
हाईलाइट
  • मोदी के पास फेसबुक पर जनसंख्या लाभ : ट्रंप

न्यूयार्क, 21 फरवरी (आईएएनएस)। भारत से व्यापार समझौते को अधर में लटकाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब हल्के-फुल्के अंदाज में यह सोच रहे हैं और कह भी रहे हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास फेसबुक में उनकी तुलना में अधिक फ्रेंड हैं और इसकी वजह यह है कि मोदी को उनके देश की अधिक जनसंख्या का अनुचित लाभ मिल रहा है।

इससे पहले उन्होंने व्यापार के मामले में भारत की शिकायत की थी और कहा था कि भारत को अमेरिका की तुलना में अनुचित लाभ प्राप्त है। यह बात उन्होंने गंभीरता से कही थी लेकिन लास वेगास में गुरुवार को वह भारत की यात्रा और मोदी के साथ अपनी मुलाकात और फेसबुक को लेकर केवल मजाकिया लहजे में अपनी बात रख रहे थे।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने फॉलोवर के मामले में खुद को फेसबुक पर नंबर वन घोषित किया था और मोदी को दूसरे नंबर पर रखा था।

उन्होंने कहा कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से मोदी की रैंक को सुनने के बाद, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था।

ट्रंप ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दीं। मैंने कहा, आप जानते हैं कि आपके पास 1.5 अरब लोग हैं और मेरे पास केवल 35 करोड़ लोग हैं। आपके पास एडवांटेज है।

ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा, प्रधानमंत्री मोदी फेसबुक पर नंबर दो हैं। नंबर दो। सोचिए इस बारे में।

Created On :   21 Feb 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story