6 देशों की यात्रा पर जर्मनी पहुंचे मोदी

<![CDATA[Modi reaches Germany]]>

टीम डिजिटल, बर्लिन. जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की योत्रा के पहले पड़ाव पर पीएम नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंच गए हैं. उन्‍होंने डिनर पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाक़ात की. पीएम ने ट्वीट कर भरोसा जताया है कि यह दौरा भारत के लिए लाभदायक होगा और भारत-जर्मनी के रिश्तों को मजबूत करेगा.

मोदी छह दिनों के विदेश दौरे पर गए हैं. जर्मनी के ब्रैडेनबर्ग जिले में स्थित 18वीं सदी के महल ‘श्लॉस मीजबर्ग’ के बाग में खिली धूप में दोनों नेता साथ में टहले. पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘चांसलर मर्केल के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई.’ बैठक को एक बेहद अनौपचारिक मामला बताया गया. मोदी के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर शामिल हैं.

Created On :   30 May 2017 11:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story