भारत की मदद से शुरू हुआ मंगोलिया की पहली ऑइल रिफाइनरी का निर्माण, राजनाथ भी पहुंचे

- मंगोलिया ने शुक्रवार को अपनी पहली ऑइल रिफाइनरी का निर्माण शुरु किया।
- रिफाइनरी दोरनोगोबई क्षेत्र के अल्तानशिरी सोउम में बनाई जा रही है।
- रिफाइनरी प्रोजेक्ट भारत सरकार द्वारा फाइनेंस किया गया है।
- रिफाइनरी भारत के सहयोग से बनाई जा रही है।
डिजिटल डेस्क, उलानबटार। मंगोलिया ने शुक्रवार को अपनी पहली ऑइल रिफाइनरी का निर्माण शुरु किया। खास बात यह है कि यह रिफाइनरी भारत के सहयोग से बनाई जा रही है। आज हुए इसके उद्घाघन में भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। रिफाइनरी दोरनोगोबई क्षेत्र के अल्तानशिरी सोउम में बनाई जा रही है। यह रिफाइनरी प्रोजेक्ट भारत सरकार द्वारा फाइनेंस किया गया है।
#WATCH: Union Minister Rajnath Singh speaking at the inauguration ceremony of an oil refinery at Altanshiree Soum in Dornogobi province of #Mongolia. This refinery project has been financed by the Government of India through a Line of Credit of One Billion USD. pic.twitter.com/E3ulAnrOZr
— ANI (@ANI) June 22, 2018
मंगोलिया का यह बहुप्रतिक्षित प्रोजेक्ट था, जिसे भारत ने साकार किया है। इस प्रोजेक्ट से तेल के क्षेत्र में मंगोलिया की रूस पर निर्भरता कुछ हद तक कम हो सकेगी। यह रिफाइनरी हर साल 1.5 मिलयन टन क्रूड आइल प्रोड्यूस कर पाएगी।
मंगोल रिफाइनरी की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि भारत के सहयोग से बन रही रिफाइनरी के बाद राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और यह ऊर्जा के साधन आयात करने से मुक्त होगी। यह भी कहा गया है कि इस रिफाइनरी से मंगोलिया की GDP में 10 फीसदी का इजाफा होगा।
बता दें कि राजनाथ सिंह फिलहाल मंगोलिया के दौरे पर हैं। वे गुरुवार को मंगोलिया की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए थे। इस यात्रा का उद्देश्य चीन और रूस के साथ सीमाएं साझा करने वाली रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पूर्वी एशियाई देश के साथ भारत के संबंध को मजबूत करना है। राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से रिफाइनरी के उद्घाटन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
Attended the ground breaking ceremony of an oil refinery at Altanshiree Soum in Dornogobi province with the Prime Minister of Mongolia, Mr. U Khurelsukh. This refinery project has been financed by the Government of India through a Line of Credit of One Billion USD. pic.twitter.com/tH6xKSvoDn
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 22, 2018
Created On :   22 Jun 2018 6:01 PM IST