समुद्र में मिला म्यांमार सैन्य विमान का मलबा, 116 यात्रियों की मौत

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:58 AM IST
समुद्र में मिला म्यांमार सैन्य विमान का मलबा, 116 यात्रियों की मौत
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. कुछ देर पहले राडार से गायब हुए म्यांमार के सैन्य विमान का मलबा समुद्र में मिल गया है. म्यांमार के सैन्य अधिकारियों के हवाले से यह खबर आई है. 116 यात्रियों को ले जा रहा म्यांमार आर्मी का विमान म्येइक और यंगून शहर के बीच अचानक लापता हो गया था. विमान में सवार सभी यात्री म्यांमार के तटीय इलाकों में तैनात सैनिकों के परिवार से थे. विमान में 105 यात्री और 11 क्रू मेंबर सवार थे.
इससे पहले म्यांमार के सेना प्रमुख द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि राडार से एयरक्राफ्ट का संपर्क टूट गया है. बयान के अनुसार, 'एयरक्राफ्ट जब दवेई कस्बे से 20 मील पश्चिम में पहुंचा तो स्थानीय समयानुसार करीब 1.35 बजे उससे संपर्क टूट गया.'
Created On :   7 Jun 2017 5:02 PM IST
Next Story