कोलंबिया: बैरेंक्विला शहर में पुलिस स्‍टेशन पर हमला, 5 की मौत

Narcotics smugglers blast in Barranquilla by remote control bomb
कोलंबिया: बैरेंक्विला शहर में पुलिस स्‍टेशन पर हमला, 5 की मौत
कोलंबिया: बैरेंक्विला शहर में पुलिस स्‍टेशन पर हमला, 5 की मौत

डिजिटल डेस्क, बोगोटा। कोलंबिया के उत्तरी शहर बैरेंक्विला में मादक पदार्थों के कथित तस्करों ने एक थाने में रिमोट से नियंत्रित बम में विस्फोट कर दिया। जिसमें कम से कम पांच पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस की सरकार सशस्त्र संघर्ष को खत्म करने की कोशिशों में जुटी हुई है। इस संघर्ष में ज्यादातर हिंसा मादक पदार्थों के तस्करों ने भड़काई है। कोलंबिया में हाल के वर्षों में सुरक्षा कर्मियों पर हुआ यह सबसे घातक हमला है। 

वार्षिक कार्निवल पर भी पड़ा असर

अटॉर्नी जनरल नेस्तोर मार्टिनेज के अनुसार, हमला करने के संदेह में 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बैरेंक्विला के मेयर एलेजांद्रो चार ने इस हमले के लिए मादक पदार्थ के तस्करों को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि इस विस्फोट से कैरिबियाई बंदरगाह शहर के वार्षिक कार्निवल की तैयारियों पर भी बुरा असर पड़ा है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि जब बम फटा तो 49 अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे। इनमें पांच अधिकारियों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। 

अपराधी गिरोह ने प्रतिशोध में की घटना

उन्होंने कहा कि यह हमला स्थानीय तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई का बदला हो सकता है, राष्ट्रपति सांतोस ने टि्वटर पर इसे ‘‘कायरतापूर्ण हमला’’ बताया है। मेट्रोपोलिटन पुलिस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मारिआनो डी ला क्रूज बोटेरो ने कहा कि शहर में सक्रिय अपराधी गिरोहों का हवाला देते हुए कहा, “हमें लगता है कि हाल में चलाए गए अभियान के दौरान गंभीर रुप से प्रभावित अपराधी गिरोह ने प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया।”

उन्होंने बताया कि जाहिर तौर पर पुलिस स्टेश की दीवार के पास ही विस्फोटक रखा हुआ था। किसी ने रिमोट कंट्रोल से बम को सक्रिय किया। हालांकि पहले इसे एक ग्रेनेड हमला समझा गया था। आस-पास के स्थान से ही एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया।

Created On :   28 Jan 2018 11:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story