ओमान में बोले मोदी: सरकार की जांच के दायरे में है काले धन की बड़ी मछलियां

डिजिटल डेस्क, मस्कट। तीन देशों की विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ओमान पहुंचे। पीएम नेओमान की राजधानी मस्कट के सुल्तान कबूस स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए करीब 34 हजार भारतीय मौजूद थे। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि अगर वे भारतीय बोलियों में नमस्ते करने लगे, तो घंटे निकल जाएंगे, ये विविधता कहीं और नहीं मिलेगी। अपना संबोधन खत्म कर पीएम मोदी ने एक गाड़ी में सवार होकर मस्कट के सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का चक्कर भी लगाया और लोगों का अभिवादन किया। इससे पहले एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे होटल गए। वहां उनके स्वागत मे बड़ी संख्या में भारतीय मौजूद थे। पीएम ने वहां लोगों से मिले और उनका अभिनंदन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले मंच पर कलाकारों ने भारतीय नृत्य और संगीत की प्रस्तुति की। प्रधानमंत्री के कॉम्प्लेक्स में पहुंचने पर वहां मौजूद भारतीयों ने भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए।
PM के संबोधन की खास बाते:
- आज मैं भारत के बाहर में एक मिनी इंडिया देख रहा हूँ। देश के अलग-अलग कोनों से आए हुए भारतीय, अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीय एक भव्य तस्वीर का निर्माण कर रहे है : प्रधानमंत्री
- पिछले 3 साल से हम किस प्रकार एक नीति बनाकर खाड़ी के देशों के साथ भारत के पुराने और दोस्ती भरे रिश्तों को आज के समय के मुताबिक एक नया जामा पहना रहे हैं। आपने यह भी गौर किया होगा कि भारत की बढ़ती हुई प्रगति और साख के साथ-साथ खाड़ी देशों की भारत में रूचि कितनी बढ़ गई है
- भारत और ओमान के बीच संबंध सैकड़ों-हजारों वर्ष पुराने हैं
- आज इतनी बड़ी संख्या में आप सब से मुखातिब होने के लिए His Majesty Sultan के नाम पर स्टेडियम में मेरी मौजूदगी एक विशेष महत्व रखता है। यह इस बात का भी प्रतीक है कि स्वयं His Majesty Sultan और ओमान भारत और भारतीयों के साथ कितनी आत्मीयता दिखाई है
- रास्ता कितना भी कठिन हो, हालात कितने भी मुश्किल हो। हम वो लोग हैं जिन्हें संकटों से निकलना आता है
- Minimum Government - Maximum Governance के मंत्र के साथ हम देश के आम नागरिक की जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं
- सरकार और संसाधन वही हैं लेकिन नतीजे कुछ और आ रहे हैं। बदलाव महसूस होने लगा है। बदले हुए भारत में अब सरकार घर पर जाकर गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दे रही है, जिन घरों में अंधेरा है उन्हें मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है, बैंक दुत्कारते नहीं हैं
- बदले हुए भारत में अब गरीब को बैंकों से दुत्कार कर नहीं भगाया जाता। गरीबों को सिर्फ 90 पैसे प्रतिदिन और एक रुपए महीना के प्रीमियम पर जीवन और सुरक्षा बीमा दिया जा रहा है। इन बीमा योजनाओं के तहत गरीबों को 2 हजार करोड़ रुपए की क्लेम राशि भी दी जा चुकी है
- एक जमाना था जब हमारे देश में नई कंपनी रजिस्ट्रेशन कराने में कई दिन लग जाते थे लेकिन अब मैं बड़े संतोष से आपको बताना चाहता हूं कि अब ये काम 24 घंटे में हो जाता है
- आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने देश के करीब चालीस-पचास करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला लिया है
- हमारे विरोधी भी आयुष्मान भारत योजना का विरोध नहीं कर रहे लेकिन उनका सवाल है कि करोगे कैसे? भारत ऐसा देश है जो एक बार ठान ले वो कर के रहता है
- पहले लोग पूछते थे "कितना गया", अब पूछते हैं "कितना आया"। देश ने मुझे जिस आशा और अपेक्षा से बिठाया है उसको मैं खरोंच नहीं आने दूंगा
- इतनी सरकारों के बाद भी देश की कोई उड्डयन नीति नहीं थी। हमने आकर उड्डयन नीति बनाई। नए-नए एयरपोर्ट बनाने का भी काम किया
- देश में अब 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नेक्सट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रकचर का निर्माण किया जा रहा है
- भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 53 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवेज बनाने का काम शुरू किया है। देश के अलग-अलग क्षेत्रो में रेलवे कॉरिडोर्स पर काम चल रहा है। 11 बड़े शहरों में मेट्रो का विस्तार भी किया जा रहा है
- मछुवारे भाईयों के लिए हमने Blue Revolution स्कीम शुरू की है और उन्हें आधुनिक ट्रॉलर्स खरीदने के लिए आर्थिक मदद दे रहे हैं। सरकार देश में 110 से ज्यादा WaterWays भी विकसित कर रही है
- आप में से जो लोग 2022-23 में भारत आएंगे उन्हें देश में एक और शानदार प्रगति देखने को मिलेगी और वो होगी- बुलेट ट्रेन
- अब भारत में फैसलों को टाला नहीं जाता है अब हम लक्ष्य तय करके योजनाओं को समय पर पूरा किया जा रहा है। ये न्यू इंडिया है
- काले धन की बड़ी बड़ी मछलियां इस समय सरकार की जांच के दायरे में है।
Created On :   11 Feb 2018 9:03 PM IST