बुरहान की मौत ने कश्मीर में आजादी के संघर्ष को नया जोश दिया : नवाज

Nawaz Sharif on Burhan Wanis Death anniversary
बुरहान की मौत ने कश्मीर में आजादी के संघर्ष को नया जोश दिया : नवाज
बुरहान की मौत ने कश्मीर में आजादी के संघर्ष को नया जोश दिया : नवाज

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर की आजादी का राग अलापा है। उन्होंने बुरहान वानी की मौत को कश्मीर की आजादी के संघर्ष में नया जोश भरने वाला बताया है।

हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकी बुरहान वानी की मौत का शनिवार को एक साल पूरा होने पर नवाज शरीफ ने कहा, 'बुरहान मुजफ्फर वानी के खून ने स्वतंत्रता आंदोलन में नया जोश भरा। कश्मीरी लोग अपने आंदोलन को तर्कसंगत निष्कर्ष पर ले जाने के लिए दृढ़ हैं।'

बुरहान वाणी को श्रृद्धांजलि देते हुए शरीफ ने अपने संदेश में कहा कि भारत सैन्य बल के जरिए लोगों की आवाज को नहीं दबा सकता। वहीं पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी वानी की प्रशंसा की। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जनरल बाजवा के हवाले से ट्वीट किया कि भारतीय ज्यादतियों के खिलाफ बुरहान वानी और कश्मीर की कई पीढ़ियों का बलिदान कश्मीर की आजादी के लिए उनके संकल्प का गवाह है।

Created On :   8 July 2017 10:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story